Top
Begin typing your search above and press return to search.

मेट्रो ट्रेन में बढ़ेगी सफाई, स्टेशनों के बाहर मार्शल अवैध आवाजाही पर कसेंगे नकेल

शाहदरा, वेलकम, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली, नोएडा सिटी सेंटर, करोल बाग, आनंद विहार, लक्ष्मी नगर, गोविंद पुरी, बदरपुर को चिह्नित किया गया है जहां स्टेशन परिसर के बाहर सफाई का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया

मेट्रो ट्रेन में बढ़ेगी सफाई, स्टेशनों के बाहर मार्शल अवैध आवाजाही पर कसेंगे नकेल
X

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने चुनिंदा स्टेशनों और सभी ट्रेनों में हाल के दिनों में स्वतच्छता को बढ़ाने के लिए, मेट्रो परिसर के आसपास यात्रियों की समस्याओं को कम करने और मेट्रो के सफर को सुखद, सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। अब तय किया है कि पूरे दिन टर्मिनल स्टेशनों से गुजरने वाली हर ट्रेन को साफकिया जाएगा। इसके लिए खास तौर पर प्रशिक्षित हाउस कीपिंग कर्मचारियों को सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों पर तैनात किया गया है ताकि वे इसके वापस जाने की प्रक्रिया के दौरान पूरी ट्रेन को साफकर सकें।

शाहदरा, वेलकम, कश्मीरी गेट, नई दिल्ली, नोएडा सिटी सेंटर, करोल बाग, आनंद विहार, लक्ष्मी नगर, गोविंद पुरी, बदरपुर को चिह्नित किया गया है जहां स्टेशन परिसर के बाहर सफाई का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। इन स्टेशनों पर हाउस कीपिंग के अतिरिक्त कर्मचारियों को खास तौर पर तैनात किया गया है, जो स्टेशन के आसपास सफाई रखेंगे और इस इलाके के लोगों को गंदगी फैलाने से रोकेंगे।

डीएमआरसी द्वारा अपने स्टेशनों और ट्रेन के अंदर सफाई के रखरखाव को हमेशा सराहना मिलती रही है। लेकिन स्टेशनों के आस पास के इलाके, जो सीधे तौर पर दिल्ली मेट्रो के क्षेत्राधिकार में नहीं आते हैं यहां गंदगी दिखाई देने पर मेट्रो अब जनता के बीच सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाएगी।

मेट्रो स्टेशनों के बाहर अनाधिकृत विक्रेता, भिखारी, रेहड़ी, ठेले वाले, रिक्शा, ग्रामीण सेवा वाहनों का कहीं भी रूक जाना आदि से निपटने के लिए दिलशाद गार्डन, पीतमपुरा, एम्स, हौजखास, मालवीय नगर, करोल बाग, उत्तम नगर ईस्ट, लक्ष्मी नगर, जीटीबी नगर, आनंद विहार के प्रवेश व निकास द्वारों पर मार्शलों की तैनाती की गई है ताकि इन अनाधिकृत लोगों द्वारा स्टेशन तक पहुंचने में डाली गई रुकावट और इस प्रक्रिया के दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम किया जा सके। इसके लिए स्थानीय संस्थाओं और पुलिस के साथ भी तालमेल रखा जाएगा। इन कदमों से यात्रियों के यात्रा अनुभव में और भी अधिक सुधार आएगा और प्रत्येकव्यक्ति को अपने परिसर साफरखने एवं सच्चीभावना के साथ अच्छा बनाए रखने का बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में जरूरत पड़ने पर अन्य स्टेशनों पर भी यही व्यवस्था लागू की जाएगी, जो वास्तविक स्थिति के आकलन पर आधारित होगी तथा इसमें जनता के बीच सफाई के महत्वको भी बढ़ावा दिया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it