मुंबई में मेट्रो ट्रेन 15 अक्टूबर से फिर से चलेगी
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच नया दिशा निर्देश बुधवार को जारी करते हुए कहा कि मेट्रो रेल सेवा 15 अक्टूबर से शुरू होगी

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच नया दिशा निर्देश बुधवार को जारी करते हुए कहा कि मेट्रो रेल सेवा 15 अक्टूबर से शुरू होगी।
सरकार ने इसके साथ ही, सरकारी और निजी पुस्तकालयों को खोलने की भी अनुमति दी है। इसके साथ ही साप्ताहिक बाजार भी खुलेंगे तथा अब सुबह नौ बजे से रात 9 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी।
मिशन बिगिन अगेन के तहत प्रदेश के स्कूलों में 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर शिक्षकों की उपस्थिति की अनुमति दी गई है। सरकार ने 31 अक्टूबर तक हालांकि सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी सावधानियों के बारे में एसओपी जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी दिल्ली की तर्ज पर ही मेट्रो रेल के संचालन के नियमों का पालन किया जाएगा।
मेट्रो रेल के संचालन के दौरान सामाजिक दूरी, सेनिटाइजेशन समेत नियमों का पूरा ध्यान रखना होगा।
राज्य में कोरोना के 8522 नये मरीज मिलने से कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 1543837 तक पहुंच
गयी। तथा 187 अन्य मरीजों की मृत्यु के साथ अब तक मरने वालों की कुल संख्या 40701 हो चुकी है। राज्य में आज 15356 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1297252 तक पहुंच गयी। वर्तमान में राज्य में 205415 मरीज उपचाराधीन हैं।


