भैय्या दूज पर थम गई मेट्रो, परेशान हुए यात्री
भैय्या दूज के मौके पर दिल्ली मेट्रो की सवारी उस समय भारी पड़ गई जब वह द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा सिटी सेंटर वाली ब्लूलाइन पर सुबह मेट्रो सेवा बाधित हो गई

नई दिल्ली। भैय्या दूज के मौके पर दिल्ली मेट्रो की सवारी उस समय भारी पड़ गई जब वह द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा सिटी सेंटर वाली ब्लूलाइन पर सुबह मेट्रो सेवा बाधित हो गई। तकनीकी गड़बड़ी के चलते मेट्रो सेवाएं करीबन एक घंटे तक प्रभावित रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। यात्रियों ने बताया कि सुबह करीबन 9 बजकर 21 बजे आरके आश्रम और राजीव चौक के बीच बिजली आपूर्ति उपकरण में गड़बड़ी आने के बाद राजीव चौक जा रही यह ट्रेन वहीं रूक गई।
इसके बाद नौ बजकर 20 मिनट से लेकर 10 बजकर 10 मिनट तक ट्रेन की सेवाएं यमुना बैंक और नोएडा-वैशाली के बीच तथा करोलबाग और द्वारका के बीच सीमित कर दी गईं। इस दौरान करोलबाग और यमुना बैंक के बीच बस एक लाइन पर मेट्रो चलती रही जिससे ट्रेन के पीछे ट्रेन लग गईं और यात्रियों को बहुत देर से सवारी का अवसर मिल सका। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित मेट्रो टीम ने डाउन लाइन में प्रभावित खंड में गड़बडिय़ां दुरुस्त करने के बाद वहां फंसी ट्रेन को 10 बजकर 10 मिनट पर हटा दिया और उसके बाद दोनों ओर से ट्रेनों की सामान्य आवाजाही बहाल हो पाई़।
यमुना बैंक और नोएड़ा वैशाली के बीच, करोल बाग और द्वारका सेक्टर के बीच सीमित किए जाने के बाद लोगों को भारी परेशानी हुई। हालांकि इस दौरान राजीव चौक पर जहां भारी भीड़ जुट गई वहीं कई स्टेशनों पर यात्रियों, विशेषकर महिलाओं ने खासी नाराजगी जताते हुए कहा कि वे अपने अपने भाईयों के यहां जाने के लिए निकली थीं लेकिन मेट्रो के चलते उन्हें अब देर हो रही है।
यात्रियों ने सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात पर जताई कि इंतजार कर रहे यात्रियों को सही सूचना, सही समय पर नहीं दी गई। हालांकि मेट्रो अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।


