सात मंजिली इमारत के बराबर ऊंचाई पर दौड़ी मेट्रो
मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच मेट्रेा की पिंक लाइन पर धौलाकुंआ में मेट्रो सबसे ज्यादा ऊंचाई से निकलेगी और आज पहली बार ये मेट्रो को चलाया गया
नई दिल्ली। मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच मेट्रेा की पिंक लाइन पर धौलाकुंआ में मेट्रो सबसे ज्यादा ऊंचाई से निकलेगी और आज पहली बार ये मेट्रो को चलाया गया।
मायापुरी से दक्षिणी कैंपस के बीच पहली बार आज धौला कुआं से एक मेट्रो ट्रेन को चलाया गया। मेट्रो ट्रेन धौला कुंआ के 23.6 मीटर लाइन, करीबन सात मंजिली ऊंची इमारत के बराबर ऊंचाई से मायापुरी से दक्षिण कैम्पस तक की 6.8 किलोमीटर की दूरी पूरी की। हालांकि इस खंड पर पूर्ण विकसित परीक्षण कुछ दिनों के बाद शुरू होगा।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान, सिग्नलिंग, नए रोलिंग स्टॉक (ट्रेन) के विभिन्न पहलुओं का परीक्षण किया गया। इससे पहले इस लाइन पर शकुरपुर और मायापुरी के बीच 6.5 किलोमीटर की दूरी पर पिछले माह परीक्षण शुरू किया जा चुका है।
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि धौलाकुंआ में मेट्रो अब तक की सबसे ज्यादा ऊंचाई 23.6 मीटर से गुजरेगी जबकि इससे पहले कड़कडड़ूमा में मेट्रो ट्रेन जमीन से 19 मीटर की ऊंचाई पर दौड़ती है। इस लाइन के लिए यहां न तो हवाई अड्डे की लाइन को रोका गया है न ही यातायात को। इसीलिए यहां 12.30 बजे रात से सुबह चार बजे के बीच अधिकांश कार्य किए गए।
लॉन्चिंग कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण थे और इसे ऑपरेशन व मेंटीनेंस डिपार्टमेंट से सभी मंजूरी मिलने के बाद ही किया गया। इसके साथ ही यहां वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया था ताकि सड़क मार्ग इस्तेमाल करने वालों को समस्या न हो।
मजलिस पार्क से शिव विहार कॉरीडोर 59 किलोमीटर लंबा है और इसे पिंक लाइन के नाम से पहचाना जाएगा। कॉरीडेार राजधानी की मुख्य सड़क रिंग रोड के बहुत बड़े हिस्से पर चलेगी और इस पर 10 इंटरचेंज स्टेशन होंगे और शुरू होने के बाद यह लाइन वास्तव में दिल्लीवासियों के लिए एक लाइफलाइन का रूप ले सकेगी।


