मेट्रो ने किया 20 प्रतिशत छूट का ऐलान
दिल्ली मेट्रो ने बेशक किराये बढ़ा दिए हैं लेकिन समझदारी से यात्रा कर मुसाफिर अभी भी 20 प्रतिशत तक राहत पा सकते हैं
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने बेशक किराये बढ़ा दिए हैं लेकिन समझदारी से यात्रा कर मुसाफिर अभी भी 20 प्रतिशत तक राहत पा सकते हैं। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब नॉन पीक आवर में अधिक राहत देने वाले नियम बनाए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक यात्री सुबह सेवा शुरू होने से आठ बजे तक यदि मेट्रो की सवारी करते हैं तो उन्हें मेट्रो कार्ड पर 20 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।
इसके बाद 12 बजे से पांच बजे के बीच में भी यदि यात्री सफर करते हैं तो उन्हें नॉन पीक आवर की 20 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। इसके बाद रात्रि आठ बजे से सेवाएं समाप्त होने तक यह छूट जारी रहेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो दिन में 8:01 मिनट से 11:59 बजे के बीच में व पांच बचकर 1 मिनट से 7 बचकर 59 मिनट के बीच में यात्रा करने वाले यात्रियों को ही पूरा किराया देना होगा।
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि अभी जहां यह लाभ दस प्रतिशत है तो वहीं नियम मेट्रो यात्रा पूरी होने पर लाभ देने का है। अब जैसे ही यात्री प्रवेश करेंगे वह नॉन पीक ऑवर छूट का लाभ ले सकेंगे फिर चाहें वह पीक ऑवर में ही अपनी यात्रा क्यों न पूरी करें।


