मेसी विश्व के सर्वाधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी : गार्डिओला
इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डिओला ने शुक्रवार को अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सर्वाधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया
मैनचेस्टर। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डिओला ने शुक्रवार को अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सर्वाधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया। मेसी स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। गार्डिओला 2008 से 2012 तक बार्सिलोना के कोच रहने के दौरान मेसी के साथ काम कर चुके हैं।
डेलीमेल ने गार्डिओला के हवाले से लिखा है, "वह सर्वकालिक सर्वाधिक प्रतिभाशाली एथलीट में से एक हैं। मैं तो उनके दिमाग में घुसना चाहता हूं और पढ़ना चाहता हूं कि वह बार्सिलोना और अर्जेटीना की तरफ से खेलते हुए इतने दवाब को कैसे झेलते हैं।"
कोच ने मेसी के गोल करने की कबिलियत की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, "पूरा विश्व उनसे हर मैच में तीन गोल करने और तीन गोल में मदद करने की उम्मीद करता है। उनके साथी खिलाड़ी जानते हैं कि उनके पास मेसी हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है।"
बार्सिलोना द्वारा एथलेटिक बिलबाओ के कोच अर्नेस्टो वाल्र्वेडे को अपने साथ जोड़ने का भी सिटी के कोच ने समर्थन किया।उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं कि क्लब ने वेलवेर्डे को मुख्य कोच चुना है। मैंने उनसे एक बार बात की थी। नेतृत्व करने वाला ऐसा होना चाहिए जो शांत हो, कम हेडलाइन दे और परिणाम निकाल कर दे। वह समझदार इंसान हैं।"


