Begin typing your search above and press return to search.
निजी कारणों से मलागा के खिलाफ बार्सिलोना के साथ नहीं खेलेंगे मेसी
बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपनी टीम के साथ स्पेनिश लीग में मलागा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे

बार्सिलोना। बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी अपनी टीम के साथ स्पेनिश लीग में मलागा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे। स्पेनिश क्लब ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मेसी निजी कारणों की वजह से इस मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना स्पेनिश लीग के 28वें दौर का मैच मलागा के खिलाफ खेलेगा और ऐसे में मेसी के स्थान पर येरी मीना को टीम में शामिल किया गया है। इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुज्जो अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
बार्सिलोना वर्तमान में स्पेनिश लीग अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है, वहीं एटलेटिको मेड्रिड दूसरे स्थान पर है।
Next Story


