महिला समूह व जनप्रतिनिधि ने दिया स्वच्छता का संदेश
ग्राम भरूवाडीह कला में 24 सितम्बर को पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला के बच्चों सहित महिला समूह व जनप्रतिनिधि ने सामूहिक रुप से स्वछता नारा लगाते हाथ में तख्ती लिए जोर शोर से स्वच्छता की संदेश दिया

खरोरा। ग्राम भरूवाडीह कला में 24 सितम्बर को पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला के बच्चों सहित महिला समूह व जनप्रतिनिधि ने सामूहिक रुप से स्वछता नारा लगाते हाथ में तख्ती लिए बड़े जोर शोर से स्वच्छता की संदेश दिया। प्रत्येक रविवार को यह बच्चे व महिला समूह सुबह 2 घंटे गांव में स्वच्छता अभियान चलाते हैं और शाम को स्वच्छता संदेश देते हुए गांव की गलियों में भ्रमण करते हैं द्य अब गांव की माहौल बदलने लगे हैं और स्वच्छता के प्रति जागरुक होने लगे हैं द्य स्वछता के साथ साथ शराब , जुआ खोरी बंद हो इसके लिए भी जोर शोर से अपनी आवाज बुलंद करते हैं द्य गांव के बच्चे व महिला समूह ने वाकई में में ऐसा हल्ला बोला है कि गांव का नज़ारा बदल गया है द्य रैली एवं स्वच्छता अभियान में विशेष रूप से जनपद सदस्य प्यारी निषाद, सरपंच तुकेश्वरी बंजारे , महिलासमूह के अध्यक्ष सरस्वती निषाद, महिला समूह के संयोजक सम्मत डहरिया , जागेश्वरी विश्वकर्मा आदि रैली जबरदस्त स्वच्छता संदेश आगाज किया है ।


