मतदान कराकर दिया स्वच्छता का संदेश
गांव में शौचालय बनने के बाद भी कुछ लोग उसका उपयोग नहीं कर रहे है, जिससे खुले में शौच जाने की परंपरा से मुक्ति नहीं मिल पा रही है....

शौचालय के उपयोग से ही होगा स्वच्छ भारत
जांजगीर। गांव में शौचालय बनने के बाद भी कुछ लोग उसका उपयोग नहीं कर रहे है, जिससे खुले में शौच जाने की परंपरा से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। लोगों ही इस सोच को बदलने के लिए माखलरौदा, अकलतरा एवं पामगढ़ की 30 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता मतदान कराया गया। मतदान के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया गया कि गांव के कितने लोग खुले में शौच के लिए जाते है। मतदान के बाद जिन घरों के लोग अभी भी बाहर जाते हैं, उन्हें घर में बने शौचालय में ही शौच जाने की समझाईश गठित किए गए स्वच्छता दल के द्वारा दी गई।
मतदान करने में महिला, पुरूष सहित बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने बताया कि विकासखण्ड मालखरौदा, पामगढ़ एवं अकलतरा की 30 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दल का गठन किया गया है। लोग स्वयं से आगे आकर जागरूक नहीं होंगे स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं होगा। इसलिए स्वच्छता मतदान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मालखरौदा, अकलतरा एवं पामगढ की 30 ग्राम पंचायतों में अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायतों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं निगरानी दल द्वारा खुले में शौच जाने वाले लोगों की निगरानी की गई।
उन लोगों से बाहर जाने का कारण भी पूछते हुए उन्हें शौचालय के उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी ग्राम पंचायतों में सुबह से ही लोग जो बाहर शौच के लिए जाते है, उनका नाम, मोहल्ले का नाम लिखकर मतदान कराया गया। मालखरौदा, अकलतरा एवं पामगढ़ के दस-दस ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दल का गठन किया गया है। इसके अलावा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन ऐसे लोगों पर नजर रहेगी, जो खुले में शौच के लिए जाते हैं। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस तरह के दल का गठन किया जाएगा। यह दल पहले उन्हें जागरूकता के साथ समझाइश देगा, अगर इसके बाद भी खुले में शौच जाने से नहीं मानते तो फिर जुर्माना भी लगाया जाएगा।


