बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक पाने वाले मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
छात्र छात्राओं को टेबलेट, चेक व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। जिलामुख्यालय के सभागार में लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित हो रहे मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को बच्चों ने सुना।
उसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी के द्वारा कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्र छात्राओं को टेबलेट, 21000 रुपए की धनराशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में कक्षा 10 के जिन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है, उसमें बी आर पब्लिक इंटर कॉलेज परथला खंजरपुर की छात्रा इकरा, रिया कुमारी, निधि तोमर, एसडीएस इंटर कॉलेज नवादा दनकौर की छात्रा आशी, शीतल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी शादीपुर स्कूल का छात्र अयान, केसीएस गल्र्स इंटर कॉलेज सूरजपुर का छात्र अंशु जायसवाल, छात्रा रिंशू शर्मा, बोध मिशन गल्र्स हाई स्कूल कलूपुरा जोनचाना का छात्र निकेश तथा वैदिक इंटर कॉलेज लुहार्ली का छात्र शुभम कुमार सम्मिलित है।
इसी प्रकार सम्मान समारोह में कक्षा 12 के जिन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है उनमें वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी की छात्रा प्रिया, तन्वी रानी, मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी की छात्रा प्रिया शर्मा, शिवानी, छात्र सुमित, एसजी पब्लिक इंटर कॉलेज डेरी मच्छा का छात्र अमन कुमार, जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर का छात्र शाहरुख, एसडीके विद्यालय रबूपुरा की छात्रा गुंजन, एस आर एस इंटर कॉलेज खेड़ा धर्मपुरा की छात्रा खुशी, श्री दयानंद इंटर कॉलेज बंबावड़ का छात्र हिमांशु सिंह तथा डाल चंद शर्मा, मिथिलेश देवी ज्ञानदीप इंटर कॉलेज रबूपुरा की छात्रा तनु शर्मा सम्मिलित है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा किया गया और उन्होंने बताया कि आज मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के अवसर पर कक्षा 10 के 10 छात्र-छात्राएं एवं कक्षा 12 के 11 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सम्मान समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।


