संविलियन आदेश जारी होने पर पौधे लगाकर मनाई खुशी
हरिहर स्कूल प्रांगण में रविवार को प्राचार्य ललिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में शिक्षाकर्मियों के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिहं द्वारा संविलियन आदेश पारित किए जाने के उत्साह में संविलियन पौधा लगाकर खुशियां मन

नवापारा-राजिम। हरिहर स्कूल प्रांगण में रविवार को प्राचार्य ललिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में शिक्षाकर्मियों के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिहं द्वारा संविलियन आदेश पारित किए जाने के उत्साह में संविलियन पौधा लगाकर खुशियां मनाई। सभी जगह शिक्षाकर्मियों में संविलियन का स्वागत किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने समस्त शिक्षाकर्मियों साथियों से आह्वान किया है कि 23 सालों के लंबे आंदोलन और संघर्ष के प्रतिफल मिले संविलियन के इस ऐतिहासिक दिवस को यादगार बनाने के लिए 1 से 31 जुलाई तक अपने-अपने विद्यालय में संविलियन पौधा रोपित किया जाए।
इसी कड़ी में हरिहर उमा विद्यालय नवापारा राजिम में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में संविलियन पौधा रोपित किया। साथ ही उन्होंने समस्त शिक्षाकर्मियों को सलाह भी दी कि प्रत्येक शिक्षकों को अपने विद्यालय में कम से कम फलदार पौधे जैसे आम, जामुन, नीम, पीपल व बरगद के पौधे रोपित करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके।
इस अवसर पर अतुल शर्मा, विनोद साहनी, राकेश सोनबरसा, कन्हैया कंसारी, गोपाल साहनी, भोजेश्वर साहू, अशोक साहू, रमेश कुमार धु्रव, उदय राम साहू, तीजउराम तारक, डॉ. सीएल साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।


