दिल्ली और यूपी में चढ़ा रहेगा पारा, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में अब गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है

नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में अब गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मई महीने में गर्मी अपने कई पिछले रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। माना जा रहा आने वाले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में गर्मी का भयंकर प्रकोप देखने को मिलेगा।
साथ ही मौसम विभाग की ओर से मई के पहले हमले कई राज्यों में भीषण लू का प्रकोप जारी रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में आज तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली वासियों को और ज्यादा तपन का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का मार सहनी पड़ेगी। लखनऊ की बात करें तो राजधानी में आज तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि सुबह के वक़्त लखनऊ में मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा।
लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, पश्चिमांचल तथा बुंदेलखंड के कई हिस्सों में भीषण गर्मी देंखने को मिलेगी। साथ ही पूर्वांचल और पश्चिमांचल के कई जनपदों में लोगों को लू के थपेड़े का भी सामना करना पड़ सकता है।
आईएमडी में अनुसार अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आगे 3 दिनों तक असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 3 और 4 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।


