Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीजापुर घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम  अपर कलेक्टर  को ज्ञापन  

मोहनदास मानिकपुरी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम  अपर कलेक्टर बीएल गजपाल को ज्ञापन सौपकर तत्काल कार्यवाही की माग की गई हैं

बीजापुर घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम  अपर कलेक्टर  को ज्ञापन  
X

बालोद । बीजापुर में पत्रकारों के साथ हुए घटना के मामले को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मोहनदास मानिकपुरी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर बीएल गजपाल को ज्ञापन सौपकर तत्काल कार्यवाही की माग की गई हैं। ज्ञात हो की बीजापुर बस्तर में जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी द्वारा पत्रकारो के साथ अभद्र घटना को लेकर बालोद जिला मुख्यालय में आपात बैठक आयोजित की गई तथा पत्रकारो ने उपरोक्त घटना की निंदा कर आक्रोश जताया ।श्रमजीवी पत्रकार सध के जिलाध्यक्ष मोहनदास मानिकपुरी ने प्रदेश में हो रहे धटनाओं पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की छग शासन को कठोर कदम उठाते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून अतिशीघ्र लागु करना चाहिए जिससे प्रदेशभर के पत्रकार सुरक्षित रहेगे। यदि भविष्य में ऐसी धटनाओं को दोहराया जाता हैं तो प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन के लिए पत्रकारो को आगे आने हेतु बाध्य होना पड़ेगा ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार श्रमजीवी पत्रकार सध के प्रदेश उपाध्यक्ष हरवश अरोरा, जिलाध्यक्ष मोहनदास मानिकपुरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक अरोरा,प्रेस क्लब महासचिव संतोष साहू,ब्रजेश पांडेय, रमन टुवानी, संजय दुबे,शिव जायसवाल,रवि भूतड़ा,मंजू शर्मा,अजय बफना,ओम टूवानी, प्रदीप चोपड़ा,नरेश श्रीवास्तव,सुरेन्द्र रामटेके,जयकरण परिहार,जेपी सिन्हा,सतीश रजक,हंसराज साहू उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it