प्रीमिया बिल्डर के मालिक की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
प्रीमिया बिल्डर के भगोड़ा होने की वजह से दर्जनों निवेशक शनिवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचे

नोएडा। प्रीमिया बिल्डर के भगोड़ा होने की वजह से दर्जनों निवेशक शनिवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचे। बिल्डर की गिरफ्तारी के लिए निवेशकों ने पहले प्रदर्शन किया। इसके बाद एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।
प्रीमिया बिल्डर ने साल 2013 में सेक्टर-62 स्थित क्राउन ऑफ नोएडा और प्रीमिया प्रोजेक्ट के नाम से प्रोजेक्ट लांच किया था। बुकिंग के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपए लेकर वह फरार हो गया।
इसके खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 से लेकर शहर के अधिकांश थानों में मुकदमे दर्ज है। प्रीमिया बिल्डर का मालिक तरुण शिएन निवेशकों का पैसा लेकर फरार है। ऐसे में निवेशकों को दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है।
शनिवार को नोएडा के सेक्टर-14ए एसएसपी ऑफिस पर निवेशकों ने बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही कराने की गुहार लगाई। निवेशकों का आरोप है की बिल्डर ने 2013 में जब बुकिंग कराई थी तब बिल्डर ने वादा किया था की अगर आपका फ्लैट नहीं मिला तो रिटर्न के साथ आप को पैसा दिया जाएगा। लेकिन बिल्डर ने 2016 के बाद से पैसा देना बंद कर दिया। लिहाजा निवेशकों ने एसएसपी से गुहार लगाई कि वह बिल्डर को गिरफ्तार कर उनका पैसा वापस करवाएं।


