बसपा प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर दिया ज्ञापन
भारत बंद के दौरान जिलें में बहुत से लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया

ग्रेटर नोएडा। भारत बंद के दौरान जिलें में बहुत से लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया, वहीं पुलिस वीडियो के माध्यम से लोगों की जांच भी कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी के लोगों का कहना कि बहुत से निर्दोष को गलत तरीके से मुकदमें में फंसाया गया है, लोगों की रिहाई के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी बीएन सिंह से मिलकर ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र डाढ़ा, जिला अध्यक्ष लखमी सिंह, पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर, जेवर विधानसभा प्रभारी सत्यवीर नागर, इंदौरिया प्रभारी मंडल मेरठ, गोविंद भाटी कोर्डिनेटर, फिरे गुर्जर, रविंदर देवी शरण विधानसभा अध्यक्ष दादरी, ब्रह्म प्रकाश अध्यक्ष विधानसभा नोएडा, ओमप्रकाश महामंत्री यूनुस कश्यप आदि लोग मौजूद रहे। वीरेन्द्र डाढ़ा ने कहा कि बहुत लोगों को राजनीतिक रंजिश के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है, बेकसूर लोगों को अनावश्यक परेशान न किया जाए, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।


