किसानों की कर्जमाफी के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
किसान व जनसमस्याओं को लेकर भाकियू (अम्बावता) के बैनर तले किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया,

गाजियाबाद। किसान व जनसमस्याओं को लेकर भाकियू (अम्बावता) के बैनर तले किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया, जिसमें किसानों के कर्ज मुक्त करने, वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने संबंधी मांग शामिल थी।
किसानों का नेतृत्व कर रहे संगठन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट दिए गए ज्ञापन में पूरे देश के किसानों को कर्ज मुक्त करने, स्वामीनाथन रिपोर्ट को पूरे देश में सीटू के आधार पर लागू करने, किसान आयोग का जल्द गठन कराने, गन्ना किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने, बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को समाप्त कराने, स्कूलों की ओर से एडमिशन फीस व लेट फीस पर पेनल्टी वसूलने के नाम पर अभिभावकों से की जाने वाली उगाही को बंद कराने, लोनी नगर पालिका में व्यापारियों पर सामान्य कर लगाने, लोनी क्षेत्र में जल व वायु प्रदूषण के वाहकों को पूरी तरह बंद कराए जाने तथा लोनी क्षेत्र में जल निकासी दिलाते हुए तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने और यहां भी सुंदरीकरण कार्य कराने की मांग की। इस मौके पर प्रवीण शर्मा, मुकेश सोलंकी, गौरव यादव, अतुल यादव, नीरज कुमार, केशव चौधरी आदि किसान, व्यापारी व महिलाएं मौजूद रहे।


