कर्मचारी संघ का एक दिवसीय प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
जिसमे केन्द्र स्तर पर नवीन पेंशन योजना को निरस्त कर पुरानी पेंशन योजना लागु करने, ठेका प्रथा, संविदा प्रथा को बंद कर दैनिक वेतनभोगी के नियमितिकरण व रिक्त पदो पर शीघ्र भर्ती की मांग की

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मंगलवार को स्थानीय गांधी मैदान मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपने दो सुत्रीय केन्द्र स्तरीय एवं 36 सुत्रीय राज्य स्तरीय मांगो को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
जिसमे केन्द्र स्तर पर नवीन पेंशन योजना को निरस्त कर पुरानी पेंशन योजना लागु करने, ठेका प्रथा, संविदा प्रथा को बंद कर दैनिक वेतनभोगी के नियमितिकरण व रिक्त पदो पर शीघ्र भर्ती की मांग की।
वही राज्य स्तरीय मांगो मे प्रमुख रूप से चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, नियमति वेतन, शिक्षको के रिक्तो पदो की भर्ती, 7वे वेतन आयोग के अनुसार पेंशनरो को भुगतान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के न्यूनतम वेतन की मांग, पंचायत सचिवो को छठवा वेतनमान व रोजगार सहायको को नियमिति वेतन, निशर्त अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य कई विभागो से जुड़े कर्मचारियो की समस्याओ और वेतन, नियमतिकरण, पदोन्नतति संबंधित मांगे रखी गई।
प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष लखन साहू, प्रदेश सचिव बसंत द्विवेदी, ललित साहू, तेजेश शर्मा, जगन्नाथ वर्मा, सुरेखा तिवारी, सुनील यादव, सुदामा ठाकुर, बिजलानी यादव, प्यारेलाल साहू, रेखा साहू, शशिकांत निकेतकारी, सुर्यकात निकेतकारी, गोपाल गिरी गोस्वामी, टीके देव, यादबाई सिन्हा, चमेली सिन्हा सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।


