संगठन को मजबूत करने के लिए चलाया सदस्यता अभियान
क्राइम फ्री इंडिया फोर्स की टीम ने संग़ठन और अपना दल पार्टी का विस्तार के लिए कनारसी गांव में लोगों से बैठक किया
ग्रेटर नोएडा। क्राइम फ्री इंडिया फोर्स की टीम ने संग़ठन और अपना दल पार्टी का विस्तार के लिए कनारसी गांव में लोगों से बैठक किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी ने कहा कि हमारा संगठन बहुत ही मजबूती से कार्य कर रहा है और अपना दल की पार्टी के विस्तार के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़कर उनको सदसत्या दिलानी होगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकास नागर ने कहा कि हमारे संगठन की उपलब्धियां लोगों के सामने रखी जाए और उसी के आधार पर लोगों को सदस्यता दिलाई जाए। क्राइम फ्री इंडिया फोर्स की टीम ने अपने पदाधिकारियों के काम से खुश होकर उन्हें और ज्यादा भार दिया। कमल सिंह को ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष बनाया गया और राज नागर को जिला महासचिव बनाया गया। इस मौके पर राजसिंह प्रधान, बालकिशन प्रधान, राजवीर प्रधान, चतर सिंह प्रधान, मनीष नागर, मोहित भाटी, राकेश नागर, ओमेश सिंह, अनुज भाटी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


