शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों ने की विधायक से मुलाकात
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौदा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य गण व प्रभारी प्रधानपाठक ने क्षेत्रीय विधायक देवजी भाई पटेल अध्यक्ष पाठ्य-पुस्तक निगम से उनके निवास में मुलाकात की

खरोरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौदा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य गण व प्रभारी प्रधानपाठक ने क्षेत्रीय विधायक देवजी भाई पटेल अध्यक्ष पाठ्य-पुस्तक निगम से उनके निवास में मुलाकात की।
जिसमें इस संस्था को 50,000 राशि की खेलकूद ए बीवं सांस्कृतिक के लिए प्रदान किया गया था इसी तारतम्य में सदस्य गणों द्वारा आभार व्यक्त गुलदस्ते से भेंट किया गया साथ ही सदस्यगण ने अवगत कराया कि संस्था में एक ही शिक्षक है और यहां की दर्ज संंख्या बहुत अच्छी है इसलिए यहां शिक्षक की आवश्यकता से अवगत कराया गया जिसमें उन्होंने।
आश्वासन दिया कि आपके गांव के स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था तत्काल की जायेगी साथ ही संस्था की अन्य मांगों से चर्चा किया गया और जल्द ही मुलभुत सुविधा देने की बात कही इस मुलाकात के अवसर पर गांव के सरपंच जितेन्द्र चन्द्राकार शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामवतार वर्मा, उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा ,ललिता। वर्मा वेदकुमारी वर्मा , दिनेश चन्द्राकार, ओंकार वर्मा, दौलत राम वर्मा, एवं प्रभारी प्रधानपाठक डागेश्वर प्रसाद वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।


