मेलबॉर्न : करीना करेंगी महिला, पुरुष टी-20 विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान शुक्रवार को मेलबार्न (ऑस्ट्रेलिया) में पुरूष व महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण करेंगी।

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान शुक्रवार को मेलबार्न (ऑस्ट्रेलिया) में पुरूष व महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। ये वर्ल्डकप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होंगे। करीना का कहना है कि इसका हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस कर रही हैं।
करीना ने कहा, "इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं इन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहूंगी जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने-अपने देशों के लिए खेल रही हैं। एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हें आगे आते देखना वाकई में सशक्तिकरण है।"
उन्होंने आगे कहा, "वे सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। मेरे दिवंगत ससुर महानतम क्रिकेटर्स में से एक थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला और ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए गर्व की बात है।"
फिल्मों की बात करें, तो आने वाले समय में करीना अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ संग 'गुड न्यूज' में दिखाई देंगी। वह 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान संग अभिनय करते नजर आएंगी।


