विस्थापित बच्चों से मेलानिया ट्रंप ने की मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप ने अवैध रूप से सीमा पार करने वाले विस्थापित परिवरों से अलग बंदी बनाये गये उनके बच्चों के टेक्सस स्थित बंदीगृह का दौरा किया

टेक्सस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप ने अवैध रूप से सीमा पार करने वाले विस्थापित परिवरों से अलग बंदी बनाये गये उनके बच्चों के टेक्सस स्थित बंदीगृह का दौरा किया।
Today's visit to #Texas to spend time with children & thank the many hardworking individuals helping to care for them was very meaningful. Thank you to @SecAzar @HHSGOV for traveling w me today & the care you are giving these children in such a difficult time. pic.twitter.com/P5orrJ4k6p
— Melania Trump (@FLOTUS) June 22, 2018
मेलेनिया ने गुरुवार को टेक्सस पहुंचकर इन बच्चों का हाल जाना।
इससे ट्रंप ने बुधवार अपनी पत्नी मेलेनिया और बेटी इवांका ट्रंप उल्लेख करते हुए कहा था, “इवांका और मेलेनिया को इस घटना के कारण बहुत दुख महसूस हो रहा है। मुझे भी बहुत महसूस हो रहा है। हमें परिवारों अलग देखकर पीड़ा हो रही है।”


