मेहर समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है:छाबड़ाMehr looks forward to social service: Chhabra
मेहर समाज द्वारा आयोजित संत षिरोमणि गुरू रविदास जंयती समारोह ग्राम पथर्रा में आयोजित किया गया

बेमेतरा। मेहर समाज द्वारा आयोजित संत षिरोमणि गुरू रविदास जंयती समारोह ग्राम पथर्रा में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आषीष छाबड़ा जिला काग्रेंस अध्यक्ष, विषिष्ट अतिथि रोषन दत्ता जिला कांग्रेस प्रवक्ता, पार्षद मिलन चैहान, शेरसिंह ठाकुर थे।
छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पथर्रा में मेहर समाज ने संत षिरोमणि रविदास की जंयती अवसर पर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते एक जोड़े का विवाह संपन्न कराया। जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। मेहर समाज सदैव सर्वसमाज की सेवा के लिये तत्पर रहता है जो अपना संपूर्ण जीवन अन्य के लिये समर्पित कर देता हैं।
जिनका प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग सर्वहारा समाज को अनवरत मिलता रहता हैं। यह समाज अन्य की भांति अब षिक्षा पर भी विषेष ध्यान दे रहा है, जिसका परिणाम हमें देखने भी मिल रहा है।इ स अवसर पर बंसल जोषी, सतीष राकेष, गणेष, तीरथराम, संतु लहरे, रामेष्वर सधारे, अरूण साहू, खेमराज, राधेष्याम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


