कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, के साथ गठबंधन करेंगी महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसके लिए सियासी दलों की तैयारियां तेज़ हो गई है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है जिससे बीजेपी खेमे में टेंशन बढ़ गई है

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसके लिए सियासी दलों की तैयारियां तेज़ हो गई है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है जिससे बीजेपी खेमे में टेंशन बढ़ गई है।
जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज़ हो गई है इस बीच PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को पूरी तरह समर्थन देने के लिए तैयार हैं। जिसके बाद से बीजेपी परेशान नज़र आ रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में PDP और बीजेपी का गठबंधन था लेकिन महबूबा मुफ्ती की पार्टी को कुछ खासा फायदा नहीं हुआ और अब विधानसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का इरादा बना लिया है हालांकि महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गठबंधन में शामिल दलों को पीडीपी के एजेंडे को मानना होगा।
महबूबा ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन के सवाल पर कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन सीट बंटवारे पर हो रहा है, न कि एजेंडे पर। अगर दोनों दल हमारी पार्टी का एजेंडा मानेंगे तो हम गठबंधन को तैयार हैं। हमारा सिर्फ एक ही एजेंडा है- जम्मू-कश्मीर की समस्या का समाधान। इसके साथ ही महबूबा ने BJP के साथ गठबंधन की संभावना को भी खारिज कर दिया, जिसके साथ पीडीपी ने पहले गठबंधन सरकार चलाई थी।
महबूबा मुफ्ती के बयान से आगामी विधानसभा चुनाव में शामिल राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।


