भारत जोड़ो यात्रा : जम्मू-कश्मीर से शुरू, राहुल गांधी को मिला महबूबा मुफ्ती का साथ
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है

नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। यात्रा इस वक्त जम्मू-कश्मीर होकर गुजर रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा के 28 जनवरी को कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है, जहां पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती सहित बड़ी संख्या में महिला नेताओं के महिला शक्ति के प्रदर्शन में शामिल होने की उम्मीद है।
पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख विकार रसूल वानी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि, यात्रा शनिवार को अवंतीपोरा इलाके के चुरसू से शुरू होगी। जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के साथ कई महिलाएं भाग लेंगी।
विकार रसूल वानी ने कहा, कि 'बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल, पंपोर के पास चाय के लिए ब्रेक लेंगे। रात का पड़ाव श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक में ट्रक यार्ड में होगा। रसूल वानी ने आगे कहा, '29 जनवरी को यात्रा पंथा चौक से फिर शुरू होगी और बुलेवार्ड रोड पर नेहरू पार्क तक चलेगी। राहुल गांधी वहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


