डीडीसी में धांधली को लेकर महबूबा मुफ्ती ने किया खुलासा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जिला विकास परिषद(डीडीसी) के चुनाव में मतदान के लिए आने वाले लोगों को सुरक्षा बलों द्वारा रोका जा रहा है

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जिला विकास परिषद(डीडीसी) के चुनाव में मतदान के लिए आने वाले लोगों को सुरक्षा बलों द्वारा रोका जा रहा है और पार्टी विशेष के पक्ष में धांधली के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
महबूबा ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “सुरक्षा बलों ने शोपियां के मैत्रीबाग इलाके में घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की मौजूदगी की रिपोर्टों के बहाने लोगों को डीडीसी चुनाव के पांचवे चरण में मतदान के लिए आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस तरह से चुनावों में पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सुरक्षा बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।”
Security forces have cordoned Matribugh in Shopian & are not allowing people to come out to vote under the pretext of inputs about presence of militants. In a brazen display of power, armed forces are being used to rig this election & favour a particular party @ECISVEEP @adgpi
उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है जबकि मंत्री और पार्टी विशेष के नेता घाटी में स्वतंत्र प्रचार करने में लगे हैं।
इस बीच पीपुल्स कांफ्रेंस अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने उत्तरी कश्मीर में सीमावर्ती उरी में कथित रूप से रुपयों का वितरण किये जाने की मामले की जांच की मांग है , जहां आज मतदान हो रहे हैं।


