कठुआ बलात्कार मामले में महबूबा मुफ्ती ने अपना विरोध व्यक्त किया
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जिस तरह जम्मू के लोगों ने कठुआ बलात्कार की शिकार बालिका की हत्या के मामले में अपना विरोध व्यक्त किया और सांप्रदायिक ताकतों को खारिज किया है ,वह तारीफ के काबिल है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जिस तरह जम्मू के लोगों ने कठुआ बलात्कार की शिकार बालिका की हत्या के मामले में अपना विरोध व्यक्त किया और सांप्रदायिक ताकतों को खारिज किया है ,वह तारीफ के काबिल है।
मुफ्ती ने आज एक टवीट् कर कहा“जिस तरह जम्मू के लोगों ने सांप्रदायिक ताकतों को खारिज किया और सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की शिकार बालिका के मामले में अपना जोरदार विरोध दर्शाया, वह तारीफ के काबिल है। इससे मेरी यह धारणा मजबूत हुई है कि जम्मू के लोगों ने समावेशी और एक साथ मिलकर रहने की प्रवृति को दिखाकर साबित किया है कि राज्य के सभी लोग एक साथ हैं और इससे धार्मिक एकता तथा सच्चाई को प्रोत्साहन मिलता है।”
उन्होंने इस मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने के दौरान कुछ वकीलों के बाधा पहुंचाने के मसले पर उच्चतम न्यायालय के संज्ञान का भी स्वागत करते हुए कहा कि इससे एक बार राष्ट्र की महानता का बोध होता है।


