महबूबा ने श्रीनगर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज राजधानी श्रीनगर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज राजधानी श्रीनगर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया।
To ensure passport sevices for the masses, Post Office Passport Seva Kendras are being established in HPOs in the country. This will facilitate passport services on a larger scale & wider coverage. After Anantnag , Kathua & Baramulla , inaugurated a Kendra for Srinagar today. pic.twitter.com/OHB5yjujam
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 19, 2018
महबूबा ने इस मौके पर कहा कि अब जनता को पासपोर्ट सेवाएं सुनिश्चित कराने के लिए देश भर के मुख्य डाकघरों में ऐसे केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब बड़े पैमाने पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान की जायेंगी जिनका ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा सकेंगे।
महबूबा ने ट्वीट किया कि 'अंतनाग,कठुआ,बारामुला के बाद आज श्रीनगर में इस केन्द्र का उद्घाटन हुआ।'


