मेगन की हैट्रिक से भारत फाइनल की होड़ से बाहर
भारतीय महिला टीम का ट्वंटी 20 त्रिकोणीय सीरीज़ में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और मेजबान टीम सोमवार को आस्ट्रेलिया के हाथों 36 रन की हार झेलकर फाइनल की होड़ से बाहर हो गई

मुंबई। भारतीय महिला टीम का ट्वंटी 20 त्रिकोणीय सीरीज़ में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और मेजबान टीम सोमवार को आस्ट्रेलिया के हाथों 36 रन की हार झेलकर फाइनल की होड़ से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट ने हैट्रिक लेकर भारतीय उम्मीदों को तोड़ दिया।
आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाये जबकि भारतीय टीम पांच विकेट पर 150 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है और वह फाइनल की होड़ से बाहर हो गयी है। भारत की हार के साथ आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के 31 मार्च को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारत को आस्ट्रेलिया से लगातार दूसरी हार मिली है। उसने एक मैच इंग्लैंड से गंवाया है। भारत का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से 29 मार्च को होना है जबकि आस्ट्रेलियाई टीम 28 मार्च को इंग्लैंड से खेलेगी। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के इस समय चार-चार अंक हैं।
भारत के खाते में एक भी अंक नहीं है। भारतीय महिला टीम अपनी जमीन पर एक के बाद एक मैच हार रही है। इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हराया था।
भारतीय टीम इस त्रिकोणीय सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हारी थी जबकि भारत ए टीम को इंग्लैंड ने दो अभ्यास मैचों में पराजित किया था।


