बेरोजगार युवाओं के लिए एचआईएमटी कॉलेज में लगेगा मेगा जॉब फेयर
एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नोएडा ने मेगा जॉब फेयर को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नोएडा ने मेगा जॉब फेयर को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। आगामी 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के बारे में जानकारी दी।
इसमें संस्थान के चेयरमैन हेमसिंह बंसल, समूह निर्देशक डॉ.टी.दुहन एवं संस्थान के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। समूह निर्देशक डॉ. टी. दुहन ने बताया कि इस रोजगार मेले में लगभग 50 से अधिक नेशनल एवं मल्टीनेशनल कम्पनिया संस्थान में पहुंच रही हैं।

जिसमें से कुछ कंपनिया जैसे दवा इंडिया, एनसीआर लॉ फर्म, कानून प्लस, पेटीएम, एयर इंडिया, अलगोसायरस, न्यू स्पाइस सोल्युशन, पैसा बाजार, पॉलिसी बाजार, जस्ट डायल आदि कंपनिया भाग ले रही है।
अभी तक लगभग एनसीआर एवं देश के अन्य संस्थानों से लगभग चार हजार छात्रों ने इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है एवं अभी पंजीकरण जारी है।
डॉ. दुहन ने यह भी जानकारी दी कि छात्र ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य न केवल एचआईएमटी के छात्रों को रोजगार दिलाना बल्कि देश के अन्य संस्थानों के अधिक से अधिक छात्रों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करना है।


