Top
Begin typing your search above and press return to search.

कटनी रूट पर मेगा ब्लाक, ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

बिलासपुर ! कटनी रूट पर ब्लाक के कारण आज दूसरे दिन भी यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा आज भी आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेन रद्द होने कारण छोटे स्टेशनो में जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी

कटनी रूट पर मेगा ब्लाक, ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
X

कटनी रूट पर मेगा ब्लाक का दूसरा दिन,कई यात्रियों को जानकारी नहीं,5 दिन तक रहेगी समस्या
बिलासपुर ! कटनी रूट पर ब्लाक के कारण आज दूसरे दिन भी यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा आज भी आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेन रद्द होने कारण छोटे स्टेशनो में जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई। अगले पांच दिनों तक समस्या बने रहेंगी। ट्रेनो के रद्द होने की जानकारी ज्यादातर यात्रियों को नहीं दी। इस वजह से सुबह से लेबर रात तक यात्री ट्रेनो के समय पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचते रहे। कुछ यात्रियों ने रेलवे इंक्वायरी के कर्मचारियों पर अपनी भड़ास निकाली तो कुछ वैकल्पिक ट्रेनो की जानकारी लेने में जुटे रहे। कटनी रूट की ट्रेने रद्द होने से यात्रियों को आल भी भटकना पड़ा। कई यात्रियों ने बस में सफर करना बेहतर समझा जिसके चलते आज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रहीं। आने वाले पांच दिनों तक ट्रेनो के रद्द रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत सलकारोड़ अनुपपुर के बीच नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के लिए ब्लाक लिया गया है। दोहरीकरण कार्य के लिए रेलवे ने 14 से 21 फरवरी तक कटनी रूट की दो दर्जन ट्रेनो को रद्द कर दिया है। बिलासपुर से कटनी तक सिंगल लाइन में रेल यातायात बाधित होने की स्थिति में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य वर्तमान में 6 सेक्षन में बचा हुआ है। रेलवे ने रेल लाइन दोहरीकरण की जिम्मेदारी रेलवे विकास निगम लिमिटेड को दी है। कुछ माह पहले कुछ सेक्शनो में दोहरीकरण कार्य को देखते हुए इस लाइन पर ब्लाक लेकर गाडिय़ों को रद्द किया गया है।
लेकिन दोहरीकरण का काम अब तक नहीं हो सका है। इसे देखते हुए बिलासपुर-अनुपपुर रेलखण्ड पर स्थित सलकारोड़-बेलगहना एवं बेलगहना-टेंगनमाड़ा स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य शुरू किया गया है। इसलिए 21 फरवरी तक ब्लॉक लिया गया है। जिसकी अवधि अलग-अलग दिनों में उसे 10 घंटे तक निर्धारित की गई हैआज ब्लाक का दूसरा दिन था।
दैनिक यात्री भी हलाकान
कटनी रूट पर ट्रेनो के परिचालन रद्द होने से लोकल और पैसेंजर गाडिय़ों के नहीं चलने से प्रतिदिन सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रहीं है। उसलापुर रेलवे स्टेशन में बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कम पैसेंजर को छोडक़र और कोई पैसेंजर लोकल ट्रेन नहीं पहुंची इस वजह से कई यात्रियों को अपनी टिकट केंसिल कर मजबूरी में बस तथा अन्य साधनों से सफर करना पड़ा। 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 68739 पेण्ड्रारोड-बिलासपुर मेमू 68740 बिलासपुर-पेण्ड्रारोड 58229 बिलासपुर-रीवा पैसेंजर 58230 रीवा-बिलासपुर पैसेंजर 18232 इन्दौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस इन्दौर से बिलासपुर आने वाली नर्मदा एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जाने वाली एक्सप्रेस,उत्कल एक्सपे्रस,कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सपे्रस आज रद्द रही।
एक्सपे्रस में करना पड़ा सफर
इंटरलॉकिंग के चलते पैसेंजर व लोकल ट्रेनो के रद्द होने से यात्रियों को विवश होकर एक्सप्रेस ट्रेनो में सफर करना पड़ा जिसमें यात्रियों की जेबे ढ़ीली होती रही। पैसेंजर व लोकल ट्रेनो में किराया कम लगता है लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनो का सहारा लेने से यात्रियों को ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ा।वहीें छोटे स्टेशनो पर जाने वाले मुसाफिरों को बस,टैक्सी से जाना पड़ा। वहीं बड़े स्टेशनो तक जाने वाले यात्रियों ने एक्सप्रेस का टिकट कटाकर अपना सफर कर लिए।
स्टेशनो में रही भारी भीड़
मेगा ब्लाक के चलते आज दूसरे दिन भी बिलासपुर,उस्लापुर स्टेशन में यात्रियों का डेरा रहा सैकड़ो यात्री स्टेशन के प्रतीक्षालय में अन्य ट्रेनो का इंतजार करते रहे वहीं कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेने रद्द होने से वे अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे है आज स्टेशन में टिकट वापसी के लिए रिजर्वेशन काउंटर में यात्रियों की भारी भीड़ रही। काउंटर पर टिकट वापस कराने यात्रियों की लंबी कतारे लगी रही। कई यात्री दूसरे ट्रेनो के इंतजार में शहर में इधर-उधर घूमते फिरते रहे।
जबलपुर से सांतरागाछी केे बीच समर स्पेशल 17 फेरों के लिए चलेगी
होली त्यौहार एवं ग्रीष्मकालीन छु_ियों के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा जबलपुर एवं सांतरागाछी के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 17 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि आने वाली ग्रीष्मकालीन छुटिटयों के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें। 02191/02192 जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से 28 जून को जबलपुर से सांतरागाछी के लिए चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 29 जून को सांतरागाछी से जबलपुर के लिए चलेगी।
02191 जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक समर स्पेशल जबलपुर से प्रत्येक बुधवार को निम्न दिवस को छुटेगी। मार्च माह में -08, 15, 22 एवं 29 मार्च,अप्रैल माह में -05, 12, 19 एवं 26 अप्रैल,मई माह में - 03, 10, 17, 24 एवं 31 मई, जून माह में -07, 14, 21 एवं 28 जून, 2017
02192 सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक समर स्पेशल सांतरागाछी से प्रत्येक गुरूवार को निम्न दिवस को छुटेगी। मार्च माह में -09, 16, 23 एवं 30 मार्च,अप्रैल माह में - 06, 13, 20 एवं 27 अप्रैल, मई माह में - 04, 11, 18 एवं 25 मई,जून माह में -01, 08, 15, 22 एवं 29 जून। इस गाडी में 2 एस एल आर/डी, 04 सामान्य, 01 एसी-प्प्प्, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 17 कोच रहेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it