ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में मेगा बेबी शो का हुआ आयोजन
सेक्टर ईटा-दो स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में सेलिब्रेटिंग लाइफ कार्निवाल तथा मेगा बेबी शो का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईटा-दो स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में सेलिब्रेटिंग लाइफ कार्निवाल तथा मेगा बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसके तहत शिशुओं द्वारा विभिन्न श्रेणियों में लगभग 500 बच्चों ने प्रतिभाग लिया गया। इस आयोजन में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।
दिल्ली के विशिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक सिंह व डॉ. दीपा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिशुओं की शारीरिक एवं मानसिक विकास की जागरूकता पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अतिरिक्त शिशुओं की सुरक्षा व वर्तमान में आहार की पौष्टिकता की ओर भी जागरूकता का समन्वय किया गया।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभिभावकों को पोस्को एक्ट से भी अवगत कराया गया कि किस प्रकार वे किसी भी प्रकार के शारीरिक शोषण के निहित में बनाए गए कानून के अंतर्गत उपयोग कर सकते हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलों व खान पान का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टरों द्वारा सभी प्रतिभागियों की शारीरिक जांच करके शारीरिक व मानसिक पैमानों के आधार पर लिटिल मिस ग्रेड्स एवं लिटिल मास्टर ग्रेड्स चुने गए।


