मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने कृषकों की ली बैठक
भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों की बैठक लेकर समस्याओं से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिलाधीष को ज्ञापन सौंपा

बेमेतरा। भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों की बैठक लेकर समस्याओं से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिलाधीष को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष रोशन वर्मा ने बताया कि किसान शक्ति जागेगी, तब जाकर उनकी समस्या दूर होगी। समस्या समाधान के लिये किसानो को सतत जागरूक होकर अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करना ही पड़ेगा। जिससे के लिये दलगत राजनीति से हटकर खेती व खेतिहर बचाने संगठन को मजबूती देना ही होगा।
जिले के कृषको से आहवान करते पं. आषीष तिवारी ने कहा है कि किसान-किसान भाई-भाई, राजनीति को पाटो खाई। जब तक दुखी किसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा। मांग रही हैं आज किसानी, सस्ती बिजली, खाद और पानी।
किसानो ने ठाना है, लाभकारी मूल्य पाना है के नारो के साथ सूखे से गंभीर स्थिति को देखते हुये किसानो के सभी कृषि ऋण माफ किया जाये, सूखा प्रभावित क्षेत्रो के सभी किसानों की क्षतिपूर्ति व बीमा राषि के लिये सरकारी खरीदी 15 क्ंिवटल प्रति एकड़ उपज को आधार माना जावे, पिछले 2 वर्षो का खरीफ फसल का बोनस दिया जावे, जिन जिलो में सूखे की स्थिति नही है
किसानो के फसल का दाना-दाना खरीदा जावे, आगामी रवि फसलो दलहन, तिलहन, मक्का के लिये खाद बीज की पर्याप्त व्यवस्था कर नि:षुल्क प्रदान किया जावे, नदी, नालों में स्टाफ डेम बनाकर सिचाई व्यवस्था, सिचाई हेतु अटल ज्योति व सकल घरेलू बिजली की नियमित आपूर्ति, किसानो द्वारा उत्पादित चना को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था सहित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 2100 सौ रू. तथा साथ में 300 सौ रू. बोनस के रूप में प्रतिवर्ष किसानों को दिये जाने के मूद्दे को लेकर सम्मेलन आहूत किया गया है।


