किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी से की मुलाक़ात
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी से मुलाक़ात की तथा किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की

जेवर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी से मुलाक़ात की तथा किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के विश्वास गुर्जर ने बताया कि कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह से मुलाकात करते हुए कहा कि एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण व विस्थापित प्रथम चरण के किसानो को अभी तक मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नही हो सकी है, किसानो को छोटे छोटे काम के लिए तहसील के चक्कर काटने पड़ते है, डाक घर कर्मचारी भी लोगों के कार्यों को रोके रखते हैं। कार्यकर्ताओं में समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की तथा यूनियन ने जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की।
उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सभी समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की तथा किसानों की शिकायतों का अविलम्ब निस्तारण की मांग की।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक, राजमल चौधरी, मोहित प्रधान, साकिर सैफ़ी, दीनमौहम्मद, अरुण चौधरी, जाविद ख़ान, मोहम्मद अफ़सर सैफ़ी आदि मौजूद रहे।


