शाह के साथ कोरोना पर बैठक सार्थक रही: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक सार्थक रही है और वायरस से निपटने के लिये दोनों मिलकर लड़गें।

नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक सार्थक रही है और वायरस से निपटने के लिये दोनों मिलकर लड़गें।
दिल्ली में कोरोना की लगातार विस्फोटक होती जा रही स्थिति पर चर्चा के लिए श्री शाह की अध्यक्षता में रविवार को यह बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, श्री केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) निदेशक रणदीप गुलेरिया के अलावा केंद्र और दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी मौजद थे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,“केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच बैठक बहुत सार्थक रही। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कोरोना के खिलाफ दोनों मिलकर लड़ेंगे।”
Extremely productive meeting betn Del govt and Central govt. Many key decisions taken. We will fight against corona together.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020
दिल्ली कोरोना मामले में देश में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में संक्रमण के 38958 मामले और 1271 की मौत हो चुकी है।


