सेक्टर अल्फा-दो की समस्या को लेकर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बैठक
सेक्टर अल्फा-दो आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सेक्टर की समस्या को लेकर चर्चा की गई

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-दो आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सेक्टर की समस्या को लेकर चर्चा की गई। वहीं सेक्टर की समस्याओं को दूर कराने के लिए आरडब्ल्यूए के सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें।
बैठक में पदाधिकारियों ने पानी की सप्लाई को लेकर सवाल उठाया, सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई सेक्टर में कैमरे और अधिक मात्रा में लगवाए जाएंगे। सेक्टर में पानी की सप्लाई के साथ सीवर की लाइन जुड़ गई है, जिसके कारण सेक्टर के पानी में बहुत ज्यादा गंदगी वह बदबू आती है।
प्राधिकरण को हम कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज तक उसका कोई समाधान नहीं कराया है, जिससे सेक्टर के निवासी काफी परेशान है और पानी गंदे पानी की वजह से कई निवासी बीमारी की चपेट में आ गए हैं। सेक्टर के मार्केट में दुकानदारों में रेहड़ी-पटरी वालों का दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है और प्राधिकरण को आरडब्ल्यूए कार्यकारणी लिखित में मौखिक में अनेकों बार अवगत करा चुकी है, लेकिन प्राधिकरण ने आज तक भी अतिक्रमण के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की है सेक्टर के निवासियों को काफी परेशानियां आ रही हैं।
इस अवसर पर नवीन भाटी, प्रताप नगर, गजेंद्र पाल, भारती रावत, धर्मेंद्र वर्मा, अजब सिंह चौधरी, सेमवाल, सुनील तिवारी, प्रीति सिरोही, अनीता गौतम, निशा ठाकुर, राजवीर भाटी, संजय सिंह, राजीव शर्मा, जितेंद्र तिवारी, गीता मिश्रा, मास्टर नरेश प्रसाद, प्रदीप शर्मा, कौशल चतुर्वेदी, रेनू जैन, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।


