नाटो सम्मेलन से कहीं बेहतर थी पुतिन के साथ बैठक: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी विवादास्पाद बैठक ब्रसेल्स में वार्षिक नाटो सम्मेलन से कहीं बेहतर थी

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी विवादास्पाद बैठक ब्रसेल्स में वार्षिक नाटो सम्मेलन से कहीं बेहतर थी।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "नाटो बैठक अच्छी थी लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक उससे कहीं बेहतर रही।"
While I had a great meeting with NATO, raising vast amounts of money, I had an even better meeting with Vladimir Putin of Russia. Sadly, it is not being reported that way - the Fake News is going Crazy!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 17, 2018
The meeting between President Putin and myself was a great success, except in the Fake News Media!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 18, 2018
ट्रंप ने कहा, "दुखद है कि इसकी उस तरह से रिपोर्टिग नहीं की गई। फेक न्यूज पगला गया है।"
ट्रंप ने ये ट्वीट अमेरिका में उनकी भारी आलोचनाओं के बाद किए। उनकी खुद की रिपब्लिकन पार्टी ने भी सोमवार को हेलसिंकी में पुतिन के साथ उनकी बैठक पर सवाल उठाए थे।


