उद्यमियों की समस्या के समाधान के लिए की बैठक
जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्या का तत्काल निस्तारण के लिए दिया निर्देश

ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक विकास को और गति प्रदान करने एवं उद्योग बंधुओं के सम्मुख आने वाली समस्याओं का तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला जिला हैए जिले के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान हैए इसलिए अधिकारियों को दायित्व और अधिक बढ़ जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में जो आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान हैए इसलिए विद्युत से जुड़े अधिकारीगण अपनी कार्य योजना बनाते हुए इस प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक माह अपने.अपने कार्यालयों में भी उद्यमी संगठनों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं का अनुश्रवण कर उनको तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंए ताकि उद्योग बंधु की बैठक में कम से कम समस्याएं दर्ज हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी जर्नादन सिंह ने श्रम बंधुओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण साइटों पर सिर्फ पंजीकृत श्रमिक ही कार्य करते पाए जाएंए यदि ऐसा नहीं पाया जाता तो संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करते हुए उन श्रमिकों के पंजीकरण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक का संचालन डीएलसी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में डीसीपी पुलिस अनिल कुमार यादवए प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी गणए अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा उद्यमी एवं श्रम संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।


