संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पर जीएसटी को लेकर की बैठक
बुलंदशहर आज संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। बुलंदशहर आज संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जीएसटी विभाग के द्वारा व्यापारियों पर हो रहे सर्वे छापे को लेकर मंत्रणा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज जिंदल ने विभाग के बड़े अधिकारियों से वार्ता की तथा सभी पदाधिकारियों को वार्ता से अवगत कराया और उसके बाद सभी पदाधिकारियों ने बाजार का भ्रमण किया, और भय के कारण जिन व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी थी उनको खुलवाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है अगर विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार से व्यापारी का उत्पीड़न करते हैं, तो तत्काल उसकी सूचना संगठन को दें।
परंतु व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि व्यापारी भी अपनी दुकान के बाहर जीएसटी नंबर अंकित करें और अपनी खरीद बिक्री के बिल वाउचर को प्रतिष्ठान पर रखें साथ साथ स्टॉक का भी यथासंभव समय-समय पर मिलान करते रहें।
जो व्यापारी समाधान स्कीम में या 40 लाख से नीचे की बिक्री में आते हैं वह व्यापारी भी अपनी खरीद के पर्चे दुकान पर अवश्य रखें, नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र और नगर महामंत्री तरुण मित्तल ने बताया कि किसी भी व्यापारी का विभाग द्वारा उत्पीड़न, दोहन, शोषण नहीं होने दिया जाएगा, इसके लिए व्यापार मंडल प्रतिबद्ध है।
वरिष्ठ व्यापारी नेता चंद्रकांत सिंघल ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बिना किसी भय के सुचारू रखें तथा किसी भी जानकारी के लिए व्यापार मंडल से समय-समय पर संपर्क करते रहे, नगर प्रभारी योगेश बंसल ने अवगत कराएं कि कल को जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ में एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी
आज की मीटिंग में नीरज जिंदल, मनमोहन गुप्ता, प्रफुल्ल चंद्र, तरुण मित्तल, सौरव अग्रवाल, योगेश बंसल, इब्राहिम अब्बासी, सोनू सूरी, शैलेंद्र कोहली, नीरज अग्रवाल, लवी गुप्ता, वैभव गुप्ता, दुष्यंत मित्तल, महावीर सिंगल इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


