Begin typing your search above and press return to search.
नागपुर-छिंदवाड़ा के मध्य आमान परिवर्तन परियोजना पर बैठक
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अन्तर्गत महाराश्ट्र राज्य के क्षेत्राधिकार में नागपुर-छिंदवाड़ा के मध्य चल रही आमान परिवर्तन परियोजना पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई

राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अन्तर्गत महाराश्ट्र राज्य के क्षेत्राधिकार में नागपुर-छिंदवाड़ा के मध्य चल रही आमान परिवर्तन परियोजना पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चंद्रशेखर बावनकुले, ऊर्जा मंत्री, महाराष्ट्र राज्य एवं सुनिल केदार, विधायक, सावनेर प्रमुखता से उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मंत्री ने महाराष्ट्र राज्य के क्षेत्राधिकार में नागपुर-छिंदवाड़ा के मध्य चल रहें निर्माण कार्य व आमान परिवर्तन परियोजना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अमित कुमार अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य अभियंता (निर्माण), एके पांडे एवं निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी के साथ चर्चा की। श्री पांडे ने नागपुर-छिंदवाड़ा आमान-परिवर्तन परियोजना की उन्नती से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की जिस पर विस्तृत चर्चा की गई।
Next Story


