550वें प्रकाश पर्व संबंधी तालमेल कमेटी की बैठक सम्पन
गुरु नानक देव जी के 550वें वार्षिक समारोह को संयुक्त रूप से आयोजित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और पंजाब सरकार की सांझा तालमेल समिति की बैठक सभा यहाँ शिरोमणी समिति के कार्यालय में हुई

अमृतसर। गुरु नानक देव जी के 550वें वार्षिक समारोह को संयुक्त रूप से आयोजित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और पंजाब सरकार की सांझा तालमेल समिति की बैठक सभा यहाँ शिरोमणी समिति के कार्यालय में हुई।
बैठक में एसजीपीसी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल, सदस्य जत्थेदार तोता सिंह, एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर, मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह, पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, भगवंतपाल सिंह सच्चर और संयुक्त प्रतिनिधि के तौर पर बाबा नेहाल सिंह हरी बेलां के प्रतिनिधि बाबा नौरंग सिंह मौजूद रहे।
भाई लोंगोवाल ने संवाददाताओं से कहा कि 550वें प्रकाश पर्व समारोह आयोजित करने के लिए श्री अकाल तख़्त साहब के आदेश अनुसार तालमेल कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने सरकारी प्रतिनिधि भेजने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया।
इस दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि बैठक में हुई चर्चा को मुख्यमंत्री के साथ सांझा किया जायेगा। इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य भाई मनजीत सिंह, भाई राम सिंह, सचिव बलविन्दर सिंह जौड़ासिंघा, महेन्दर सिंह, मनजीत सिंह बाठ, सुखदेव सिंह भूराकोहना, सुखमिन्दर सिंह निजी सचिव आदि भी मौजूद थे।


