नगर परिषद के सदस्यों ने किया बैठक का आयोजन
लघु सचिवालय स्थित नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को पार्षदों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता परिषद के चेयरमैन राजगोपाल ने की

होडल। लघु सचिवालय स्थित नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को पार्षदों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता परिषद के चेयरमैन राजगोपाल ने की। बैठक में डेढ़ दर्जन से अधिक मकान दुकानों के नक्शे पास किए गए।
शहर में स्ट्रीट लाईट्र और चरमराई सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दैनिक सफाई कर्मियों की भर्ती करने, मुर्दा मवेशी उठाने वाले ठेकेदारों के मोबाइल नम्बर शहर के सभी चौराहों पर अंकित करने, गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने जैसे प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई।
इस अवसर पर बैठक में मोजूद पार्षदों ने दो मिनट का मौन रखकर जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। पार्षदों द्वारा शहर में बंद पड़ी नालियों को खुलवाने और उनकी सफाई के लिए निगरानी कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव रखा गया।
पार्षदों ने सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईट लगवाने और नालियों पर लोहे के जाल रखवाने, बाजार में शौचालयों का निर्माण, पीने के पानी के लिए बाजार में फ्रिज लगवाने जैसे प्रस्ताव रखे। इस अवसर पर पार्षदों ने गढी रोड पर डाले जाने वाले मृत पशुओं को किसी अन्य स्थान पर डाले जाने की मांग रखी। बैठक में रखी गई सभी मांगों पर मौजूद सभी पार्षदों ने सहमति जताई। गढी पट्टी और बेढ़ा पट्टी स्थित जोहडों में मच्छी पालन के लिए ठेके छोड़ने के लिए कमेटी का गठन करने की भी मांग रखी गई।
बैठक में शहर की विभिन्न कालोनियों और वार्डों में एक हजार से अधिक स्ट्रीट लाईट लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर परिषद सचिव नरेश सैनी, पालिका अभियंता सतपाल ङ्क्षसह, पार्षद जसवंत, राजेश, कुमारी प्रिया, सत्यवीर, देवेश कुमार, शिवराम, लखनलाल, सतवीर नम्बरदार, नीतू जैन, मोहित कालडा, सुषमा, मनीषा, ताराचंद आदि मौजूद थे।
आयोजित बैठक में वार्ड पार्षदों द्वारा शहर में स्ट्रीट लाईट, सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने जैसे मुद्दे उठाए जिन पर सभी पार्षदों की सहमति से प्रस्ताव पास किए गए हैं। शीघ्र ही शहर की कालोनियों और वार्डों में स्ट्रीट लाईटें लगवाई जाएंगी। सफाई व्यवस्था के लिए अस्थाई सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी।


