यूथ फेस्टिवल की तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त ने की बैठक
खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यूथ फेस्टिवल की मेजबानी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को मिली है

ग्रेटर नोएडा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यूथ फेस्टिवल की मेजबानी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को मिली है, जिसमें देश के सभी राज्यों के युवा भाग लेगें। कार्यक्रम की तैयारी को मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल प्रभात कुमार ने जीबीयू के बोर्ड रूम में बैठक किया, जिसमें जिलाधिकारी बीएन. सिंह, एसएसपी लव कुमार सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शामिल हो सकते हैं। स्वामी विवेकान्द के जन्म दिन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने से सुरक्षा-व्यवस्था जिला प्रशासन के लिए अहम मुद्दा रहा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, कि कार्यक्रम आयोजित होने में बहुत कम समय बचा है और यह कार्यक्रम बड़े स्तर का है तथा जिसमें पूरे देश के युवक भाग ले रहे हैं। अत: उनकी सुरक्षा की दृष्टि से उनके ठहरने की व्यवस्था से उनके कार्यक्रम आयोजित होने के संबंध में तथा प्रत्येक स्तर पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक बिंदु पर अपनी तैयारी पूर्व से ही कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के नेहरू युवा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ जनपद के समस्त अधिकारीगण इस प्रकार से सांमजस्य स्थापित करेंगे ताकि किसी भी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होने में किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में कल से अपना कार्यालय आरंभ कर दिया जाएगा। अत: समस्त संबंधित अधिकारी गण उनसे संपर्क करते हुए अपनी तैयारियों को करने में जुट जाएं। इस संबंध में गहनता के साथ बैठक में विचार-विमर्श किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में आईजी पुलिस राम कुमार, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनीति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह, दादरी अमित कुमार सिंह, प्राधिकरण के अधिकारियों तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
यूथ फेस्टिवल से राष्ट्रीय एकता व भाईचारे का जाएगा संदेश
युवा फेस्टिवल का उद्देश्य एक आम मंच में अपने सांस्कृतिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय एकात्मता, सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारे, साहस और साहस की भावना को बढ़ावा देना है। यह पूरे देश के युवाओं के आयोजनों के आयोजन और उन्हें विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करके किया जाता है। पिछले वर्ष रोहतक हरियाणा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


