अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक चार अप्रैल को आयोजित
अयोध्या में चार अप्रैल को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये भूमि-पूजन की तिथि की घोषणा की जायेगी।

अयोध्या। अयोध्या में चार अप्रैल को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये भूमि-पूजन की तिथि की घोषणा की जायेगी।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने आज यहां “यूनीवार्ता” से कहा कि चार अप्रैल को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की एक बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये भूमि-पूजन की तिथि की घोषणा की जायेगी। उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के सर संघ चालक मोहन भागवत को निमंत्रण दिया जा सकता है। इसके अलावा कार्यवाहक सरसंचालक भैयाजी जोशी को भी निमंत्रण भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में भूमि पूजन के लिए देश के हर पवित्र नदी का जल एवं सभी तीर्थ स्थलों की मिट्टी लाने का निर्णय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पहले 25 मार्च सुबह चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संत-धर्माचार्य वैदिक मंत्रों के बीच रामलला की अस्थायी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।
श्री मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा,ट्रस्ट के सदस्य सहित अयोध्या के आईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित चंद जवान मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ से बचने के लिये सीमित लोग ही इस आयोजन में शामिल होगें।
उन्होंने बताया कि नवरात्र का प्रथम दिन होने के चलते इस दिन के लिये विशेष तौर पर फलाहारी प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है।


