उमंग मेला आयोजन को लेकर समति के सदस्यों की हुई बैठक
उमंग मेला के आयोजन को लेकर आयोजक समिति की बैठक सेक्टर गामा-दो में हुई, आयोजन समिति के महासचिव विवेक गुप्ता ने बताया तीन दिवसीय मेला वर्ष प्रतिपदा के दिन भारतीय काल गणना का प्रथम दिन है

ग्रेटर नोएडा। उमंग मेला के आयोजन को लेकर आयोजक समिति की बैठक सेक्टर गामा-दो में हुई, आयोजन समिति के महासचिव विवेक गुप्ता ने बताया तीन दिवसीय मेला वर्ष प्रतिपदा के दिन भारतीय काल गणना का प्रथम दिन है, इसी दिन सम्राट विक्रमादित्य द्वारा शकों पर विजय प्राप्त कर नवसंवत का आरंभ किया गया। इसी दिन स्वामी दयानन्द द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई।
इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिवस भी है। उन्होने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सम्राट मिहिरभोज सिटी पार्क में 16 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश राणा होगें।
इसी प्रकार 17 मार्च को मुख्य अतिथि बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज व विशिष्ट अतिथि के रूप में दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर एवं जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह तथा 18 मार्च को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नबाब सिंह नागर भी रहेंगे।
मेले में इन्द्रधनुष, रंगोली, समूह नृत्य प्रतियोगिता 16 मार्च को, प्रोजेक्ट प्रदर्शन 16 एवं 17 मार्च को, चित्रकला, मेंहदी, मिले सुर मेरा तु हारा 17 मार्च को तथा एकल नृत्य प्रतियोगिता 18 मार्च को होगी।
बैठक में बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघ चालक नौरंग सिंह ,अध्यक्ष देवी शरण शर्मा, उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा व सत्य प्रकाश अग्रवाल, महासचिव विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष ललित कुमार, संयोजक मनोज गुप्ता, सह सयोंजक सौरभ बंसल एवं नरेन्द्र भाटी मौजूद रहे।


