बेनतीजा खत्म हुई किसानों और सरकार की वार्ता, 8 जनवरी को अगली बैठक
आज सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच में आठवें दौर की बातचीत हुई है और ये एक बार फिर से बेनतीजा रही

नई दिल्ली। आज सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच में आठवें दौर की बातचीत हुई है और ये एक बार फिर से बेनतीजा रही। सरकार और किसान की अब एक बार फिर से अगली बैठक 8 तारीख को होगी।
आज हुई इस बातचीत में एक बार फिर से कोई निष्कर्ष नहीं निकला और किसान और सरकार दोनों ही अपनी बातों पर अड़े हुए हैं। सरकार किसानों ने कहा कि वह न ही ये कानून वापस लेगी और न ही एमएसपी पर कानून बना सकती है। जहां सरकार ये कह रही है तो तो वहीं किसान एक साफ शब्दों में कह रहे हैं हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं सरकार से किसानों ने कहा है कि इन कानूनों को रद्द करने की प्रक्रिया पर अब बात करे तो वहीं सरकार ने भी लचीलापन दिखाने के संकेत दिए हैं । सरकार ने कहा है कि अगली बैठक में प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे।
किसानों ने साफ कहा कि सरकार ये कानून वापस ले और हमें कुछ नहीं चाहिए। हमारी बस एक मांग है और सरका उस मांग को पूरा करे। किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कहा कि किसान अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे और इस कानून को खत्म करवा कर ही मानेंगे।
आपको बता दें कि किसानों और सरकार के बीच सात बार बातचीत हो चुकी है और बेनतीजा रही है। किसान लगातार 40 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।


