Top
Begin typing your search above and press return to search.

जिला पंचायत की बैठक में बेरला को ओडीएफ घोषित करने का मामला रहा चर्चे में

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में बेरला को ओ.डी.एफ. घोषित करने का मामला जोर शोर से उठा....

जिला पंचायत की बैठक में बेरला को ओडीएफ घोषित करने का मामला रहा चर्चे में
X

बेमेतरा। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में बेरला को ओ.डी.एफ. घोषित करने का मामला जोर शोर से उठा, इस संदर्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों से मिले जानकारी के अनुसार बेरला को ओ.डी.एफ. का मामले को उठाते जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू ने शौचालय बनाये जाने के बाद भी हितग्राहियों को अभी रकम नही दिये जाने की बात कही और शीघ्र उन्हे राशि देने की मांग किया गया इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू ने कहा कि बेरला विकासखण्ड को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया किन्तु इसके बारे में जनप्रतिनिधियों कों जानकारी देना भी मुनासिब नही समझा गया, जबकि बेरला विकासखण्ड के कई गांव में कई लोगों के घरो में शौचालय ठीक से नही बन पाया है इसके साथ ही कई ग्रामीणों के द्वारा शौचालय बनाये कई माह हो गये है इसके बाद भी उन्हे शौचालय बनाने की राशि नही मिली। उन्होने कहा कि ओ.डी.एफ. केवल कागज तक ही सीमित है जिसके तरफ ध्यान देने की जरूरत है। इस पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. एस.आलोक ने शीघ्र राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को दोपहर बारह बजे जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक हुई जिसमें सात ऐजेंडे पर सिलसिलेवार चर्चा हुई। कृषि विभाग की समीक्षात्मक चर्चा के दरम्यान जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू ने जिले में कृषि से संबंधित दवाई आदि बेचने वाले लोग के नाम तथा लाइसेंस का नवीन कराने वालों की सूची की मांग की।जिस पर कृषि विभाग द्वारा अगली बैठक में सूची देने की बात कही गयी, इसी तरह शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक चर्चा के दौरान उनके द्वारा कहा गया, स्कूलों में विद्यार्थीयों को गणवेश वितरण, सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को दी जाने वाली सायकल के समय जनप्रतिनिधियों को बुलाया नही जाता, इस संदर्भ में उन्होनें अधिकारीयों से प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिये।इसके अलावा जिला के सभी विकास खंडों में अरहर, सोयाबीन,धान बीज, सहित खाद की पर्याप्त मात्रा में किसानों के लिये व्यवस्था करने का निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिया गया। इसके अलावा बैठक में जिला पंचायत सदस्या खिलेश्वरी धीवर ने कहा कि ग्राम हरदी में बी.एस.बी.के. कम्पनी द्वारा पेट्रोल पम्प के पिछले हिस्से में मुरम की खुदाई करने से कुअंा जैसा गड्ढ़ा करके छोड दिया गया है जिसकी जांच करने की मांग की वही ग्राम पंचात अकोली के आश्रित गांव कोटा में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त कमरा बनाने की मांग की ।

धीवर ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को राशि देने में ग्राम भिंभौरी में स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के द्वारा टालमटोल करने का आरोप लगाया, वही मनरेगा योजना के तहत 2016 में ग्राम पिरदा के मजदुरों को इसी गावं के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के द्वारा मजदूरी देने के लिये घुमाये जाने का मामला उठाया जिसमें बताया कि बैंक में मजदूरी राशि आने के बाद भी नही दिया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य बिसौहा राम साहू ने नवागढ़ ब्लॉक में अरहर बीज, किट,कितने किसानों को दिये जाने का जानकारी मांगी गई इसी तरह जिला पंचायत सदस्या मीना चंदेल ने ग्राम भोजेपारा से काचरी मार्ग में मनरेगा के तहत बनाये जा रहे सड़क में मिट्टी का कार्य गलत तरीके से करने का मामला उठाते जांच करने की मांग की इसके साथ ही उन्होने भरदा चौक से चिल्फी बेदरंची मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे मिट्टी मिक्स मुरम डाला जा रहा है, जिसकी भी जांच करने की मांग किया गया ।

उन्होनें सड़क निर्माण में कम खोदाई करने की भी बात रखी। इसके साथ ही उन्होनें ग्राम बरगड़ा भरदा, अमलीडीह, खैरी, खैरझीटी कला में बोर खनन करने की मांग भी रखी गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा कार्यो की समीक्षा जिला पंचायत विकास निधि के अतंर्गत विकास कार्यो तथा नलकूप विभाग की समीक्षात्म चर्चा की गई।
फोटो - 4,


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it