जल जीवन मिशन को लेकर जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की हुई बैठक
जल जीवन मिशन के तहत कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अघ्यक्षता में सम्पन्न हुई

ग्रेटर नोएडा। जल जीवन मिशन के तहत कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अघ्यक्षता में सम्पन्न हुई। अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) ने बैठक का संचालन करते हुए जल जीवन मिशन योजना में वर्तमान तक की गई कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि जल जीवन कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर में पेयजल कनेक्शन देकर जलापूर्ति की जानी प्रस्तावित है। इसी क्रम में जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 78 ग्रामों में पाइप पेयजल निर्मित की जानी है, जिनमें से पूर्व में 51 ग्रामों की 46 डीपीआर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ से स्वीकृत हो गई हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में मेसर्स एलसी इन्फ्रा टीसीएल अहमदाबाद द्वारा विरचित 14 ग्रामों की कुल 13 नग डीपीआर उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण), गौतमबुद्धनगर द्वारा जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत डीपीआर के अन्तर्गत विकास खण्ड जेवर की 8, विकास खण्ड दादरी में 3 तथा विकास खण्ड बिसरख में 3 कुल 14 ग्रामों में पाइप लाईन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। योजनाओं के अन्तर्गत 13 नग ओवरहैड टैक, 13 नग टयूवबेल तथा 95.77 किमी कराई जानी प्रस्तावित है। प्रस्तुत 13 योजनाओं की लागत लगभग 31.93 करोड है। जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा समस्त डीपीआर शासन को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, इसलिए जल जीवन मिशन योजना से जुड़े हुए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी गण योजना की महत्ता को समझते हुए अपनी कार्य योजना तैयार करके निर्धारित समय अवधि एवं गुणवत्ता परक रुप से इस योजना को पूर्ण किया जाए ताकि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जो स्पष्ट मंशा है कि जल जीवन मिशन योजना का लाभ घर घर तक पहुंच सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक गरिमा खरे, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, अधिशासी अभिंयता, जल निगम आदि मौजूद रहे।


