कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक टली
कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समित की अहमदाबाद में गुरुवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी

नयी दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समित की अहमदाबाद में गुरुवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है।
कांग्रेस सूत्रों ने आज बताया कि यह बैठक पुलवामा में आतंकवादी हमले और उसके बाद उत्पन्न स्थितियों के मद्देजनर टाली गयी है।
अहमदाबाद में कार्य समिति की 1961 के बाद दूसरी बार बैठक होनी थी। कांग्रेस ने इससे पहले इसके लिए 26 फरवरी की तिथि तय की थी लेकिन इसे दो दिन टाल दिया गया था।
पार्टी ने बैठक को स्थगित करने का यह फैसला अचानक लिया है। अहमदाबाद में सुबह ही कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी राजीव सातव ने संवाददाता सम्मेलन कर बैठक के एजेंडे के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया था कि बैठक में लोकसभा चुनाव तथा पुलवामा हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा होगी।
उन्होंने यह भी कहा था कि अमदाबाद में 58 साल बाद कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद में कार्य समिति की बैठक बुलाई गई।


