12 मार्च को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की अहम बैठक 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में होगी

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की अहम बैठक 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में होगी, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार अगले सप्ताह मंगलवार को होने वाली इस बैठक के दौरान वहां एक रैली का भी आयोजन किया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पार्टी की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस रैली को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पहले 26 फरवरी को होनी थी। तब इसे दो दिन टाल कर 28 फरवरी को करने का निर्णय लिया गया था लेकिन पुलवामा में आतंकवादी हमले और उसके बाद तेजी से बदल रही स्थितियों के मद्देजनर पार्टी ने इस बैठक को टाल दिया था।
अहमदाबाद में कार्य समिति की 1961 के बाद दूसरी बार बैठक होनी है। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उसको भी ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद में 58 साल बाद कार्य समिति की बैठक आयोजित करने का फैसला किया गया।


