जयपुर से लौटे कांग्रेस विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक
मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक विशेष विमान से रविवार को जयपुर से भोपाल पहुंचे

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक विशेष विमान से रविवार को जयपुर से भोपाल पहुंचे। रात में विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई, जिसमें विधानसभा के बजट सत्र को लेकर मंथन किया गया। मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री कमल नाथ की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक की जानकारी देते हुए गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि बैठक में 100 से ज्यादा विधायक पहुंचे थे। इस दौरान बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई।
इससे पहले, दोपहर में कांग्रेस के जयपुर गए विधायकों को रविवार को भोपाल लाया गया। विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु रावत भी आए। विधायकों को बसों से राजधानी के एमपी नगर में स्थित होटल मेरियट में लाया गया। होटल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
होटल पहुंचे विधायकों में से एक पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा, "कमल नाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है, भाजपा की कोशिशें मुंगेरी लाल के हसीन सपने साबित होंगी।"
वहीं, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा, "हम जीतेंगे..ऑल इज वेल।" अन्य विधायकों ने भी दावा किया कि कमल नाथ सरकार बहुमत साबित करेगी।
विधायकों के जयपुर से भोपाल आने को लेकर राजा भोज विमानतल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है। हवाईअडडे पर भीड़ जमा न हो, इसके भी प्रयास किए गए।
कांग्रेस विधायकों को 11 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी के साथ जयपुर भेजा गया था। ये विधायक चार दिन तक जयपुर के एक रिसॉर्ट में रहे, इस दौरान विधायकों ने कई मंदिरों और देव स्थलों का भ्रमण किया। इन विधायकों से कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक व हरीश रावत ने भी बातचीत की थी।


